पाकिस्तानी टिड्डियों के हमले से राजस्थान में 55 हजार किसानों की फसल बर्बाद

पाकिस्तानी टिड्डियों के हमले से राजस्थान में इस साल करीब 1.5 लाख हैक्‍टेयर फसल बर्बाद हो गई है. इससे कम से कम 55 हजार किसान प्रभावित हुए हैं, जन्हें अब राज्य सरकार ने 86.21 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है. इसके लिए कुल 90.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक टिड्डी अपने वजन के बराबर वनस्पति हर रोज चट कर जाती है. टिड्डियों का छोटा दल भी एक दिन में 35,000 लोगों के बराबर खाना खा जाता है.

पाकिस्तान अपने यहां पैदा होने वाली टिड्डियों पर काबू नहीं पा सका है, जिसकी वजह से भारत के किसानों को बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है. गुजरात के भुज, बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, कच्छ और राजस्थान के जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, बीकानेर, जोधपुर इससे किसान तबाह हो चुका है.