2, 62, 11, 91, 45, 54, 56 और नाबाद 57 ये हैं केएल राहुल की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतिम आठ पारियां.
वहीं, 102, 77, 47, 80 और 19 के स्कोर उन्होंने अपनी अंतिम पांच वनडे पारियों में बनाए हैं.
टी-20 की आख़िरी आठ और वनडे की आख़िरी पांच पारियों में केएल राहुल ने 50 के औसत से अधिक रन बनाए हैं.
ये स्कोर बताता है कि केएल राहुल इन दिनों विपक्षी गेंदबाज़ो पर किस कदर हावी हैं.
ये उनके शानदार फ़ॉर्म का ही परिणाम है कि भारत ने न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सिरीज़ के दो शुरुआती मुक़ाबले भी अपने नाम कर लिए हैं.